Last Updated: Wednesday, September 19, 2012, 19:04
हैदराबाद : अलग तेलंगाना राज्य का मुद्दा कांग्रेस के सिर पर तलवार की तरह लटका हुआ है। यह अब तक निर्णय नहीं कर पाई है कि अलग राज्य को मंजूरी दी जाए अथवा नहीं। मार्च में विधानसभा उपचुनाव के तुरंत बाद हर किसी ने सोचा था कि निर्णय की घड़ी आ गई है लेकिन छह महीना बीत जाने पर भी कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
तृणमूल कांग्रेस द्वारा गठबंधन छोड़ने के बाद भी यह स्पष्ट नहीं है कि तेलंगाना मुद्दे पर कांग्रेस आगे कदम बढ़ाएगी अथवा नहीं। तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव पिछले 15 दिनों से नई दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और खबर है कि तेलंगाना पर घोषणा के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ लॉबिंग कर रहे हैं। टीआरएस ने संकेत दिए हैं कि अगर अलग तेलंगाना राज्य का गठन होता है तो वह कांग्रेस के साथ विलय करने को तैयार है जैसा कि केंद्र ने 9 दिसम्बर 2009 को घोषणा की थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 19, 2012, 19:04