Last Updated: Friday, May 17, 2013, 14:31
अगरतला : 2011 की जनगणना की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार त्रिपुरा की साक्षरता दर 73.3 प्रतिशत से बढ़कर 87.22 प्रतिशत हो गई है और राज्य इस लिहाज से देश में चौथे स्थान पर आ गया है।
रिपोर्ट के अनुसार राज्य की आबादी 31,99,203 से बढ़कर 36,73,917 हो गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक दशक के दौरान राज्य की आबादी में 14.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। कुल आबादी में जनजातीय लोगों की हिस्सेदारी 31.8 प्रतिशत जबकि अनुसूचित जाति की हिस्सेदारी 17.8 प्रतिशत रही।
रिपोर्ट के अनुसार राज्य में प्रति एक हजार पुरूषों पर महिलाओं की संख्या 948 से बढ़कर 960 हो गई। राष्ट्रीय स्तर पर यह संख्या 943 है। रिपोर्ट कल यहां प्रकाशित की गई। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 17, 2013, 14:31