दारा सिंह केस: निलं‍बित एडीजीपी ने किया सरेंडर - Zee News हिंदी

दारा सिंह केस: निलं‍बित एडीजीपी ने किया सरेंडर



जयपुर : जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में वर्ष 2006 में हुए दारा सिंह उर्फ दारिया फर्जी मुठभेड प्रकरण में फरार मुख्य अभियुक्त राजस्थान के निलम्बित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एके जैन ने सोमवार को जयपुर की विशेष अदालत (सीबीआई) के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि एके जैन को आत्मसमर्पण के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

सीबीआई ने दारिया फर्जी मुठभेड के मुख्य आरोपी निलम्बित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एके जैन की गिरफ्तारी के लिए विशेष अदालत (सीबीआई) से फरार घोषित करवाकर उसके पोस्टर चस्पा किये थे और उनकी सम्पति एवं बैंक लॉकर सीज कर लिया था।

 

गौरतलब है कि दारिया फर्जी मुठभेड प्रकरण में सोलह में से दस अभियुक्त पुलिस अधिकारी ए पोन्नूचामी, पुलिस अधिकारी अरशद अली, निसार खान, नरेश शर्मा, सत्य नारायण गोदारा, सुरेन्द्र सिंह, चालक सरदार सिंह, कांस्टेबल बद्री प्रसाद, जग्गा राम गुर्जर और सुभाष गोदारा पहले से ही न्यायिक हिरासत में है।

 

दारिया फर्जी मुठभेड प्रकरण के आरोपी अरशद अली ने नवम्बर में, सुभाष गोदारा, सरदार सिंह, कांस्टेबल बद्री प्रसाद, जग्गा राम गुर्जर ने गत 25 जुलाई को अदालत में आत्मसमर्पण किया था, जबकि शेष अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था।

(एजेंसी)

First Published: Monday, February 27, 2012, 19:45

comments powered by Disqus