Last Updated: Wednesday, January 18, 2012, 07:11
नई दिल्ली : बुधवार सुबह जाड़े से ठिठुरती राजधानी ने कोहरे का घना कंबल ओढ़ लिया और इसके कारण दिल्ली की ओर आने और यहां से जाने वाली रेलगाड़ियों और विमानों का समय अस्त-व्यस्त हो गया।
राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 5. 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि कल यह इससे करीब चार डिग्री ज्यादा 9. 3 डिग्री सेल्सियस था। घने कोहरे के कारण रेल, हवाई और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहने के कारण 35 से ज्यादा रेलगाड़ियों का आवागमन प्रभावित हुआ। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि प्रभावित होने वाली गाड़ियों में पटना, हावड़ा, मुंबई और भुवनेश्वर से आने वाली राजधानी एक्सप्रेस गाड़ियां भी शामिल हैं।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन भी कोहरे से प्रभावित हुआ और करीब 30 उड़ानें देरी से चलीं और तीन रद्द कर देनी पड़ीं। हवाई अड्डे पर तड़के कोहरा उतरना शुरू हुआ जिसके कारण रनवे पर दृश्यता घटकर 100 मीटर जबकि सामान्य दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 18, 2012, 18:04