Last Updated: Monday, April 1, 2013, 23:09
नई दिल्ली : दिल्ली दुष्कर्म मामले में तिहाड़ जेल में बंद एक आरोपी विनय शर्मा ने सोमवार को त्वरित न्यायालय में एक आवेदन देकर जेल में भोजन में दूध तथा फल दिए जाने की मांग की। शर्मा के आवेदन पर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना ने कहा कि वह विद्यार्थी है और यह उसका अधिकार है कि उसे न्यायिक हिरासत के दौरान भोजन में दूध और फल प्रदान किया जाए।
शर्मा के वकील ने न्यायाधीश से कहा कि नाबालिग और विद्यार्थी होने के नाते यह उसका अधिकार है कि उसे दूध और फल मिले। शर्मा के वकील ने बताया कि उसके मुवक्किल, बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र शर्मा को भारतीय वायुसेना में समूह ग की नौकरी से सम्बंधित एक पत्र सात अप्रैल को प्राप्त हुआ।
उन्होंने कहा कि उनके मुवक्किल को परीक्षा की तैयारी के लिए समाचार पत्र भी दिया जाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 1, 2013, 23:09