Last Updated: Monday, January 14, 2013, 12:10
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में तापमान का बढ़ना जारी है । यहां आज का न्यनूतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है ।
आज का न्यूनतम तापमान कल के मुकाबले एक डिग्री अधिक रहा हालांकि सुबह के समय राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की चादर छाई रही ।
कल न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक था । यह क्रमश: 9.2 और 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।
मौसम विभाग ने आज बाद में आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है ।
यहां के अंतरराष्ट्रीय इंदिरा गांधी हवाईअड्डे के सूत्रों ने बताया कि घने कोहरे के चलते आज चालीस से अधिक उड़ानों के समय पर असर पड़ा और आठ अन्य उड़ानों का रुख अन्य शहरों की ओर कर दिया गया ।
उन्होंने कहा कि दोनों रनवे पर दृश्यता 50 मीटर से कम थी । सुबह पांच बजे से साढ़े छह बजे तक हवाईअड्डे पर उड़ान परिचालन बाधित रहा । सुबह चार से छह बजे के बीच दिल्ली आ रही आठ उड़ानों का रुख जयपुर, नागपुर और मुम्बई की ओर कर दिया गया ।
हवाईअड्डे पर बीती रात करीब आठ बजे से कोहरा कम होना शुरू हो गया था, लेकिन रात साढ़े 11 बजे यह गहरा गया। तड़के ढाई बजे के बाद सामान्य दृश्यता और रनवे दृश्यता घटकर 50 मीटर से कम हो गई । (एजेंसी)
First Published: Monday, January 14, 2013, 12:10