दिल्ली में भी सस्ता हो सकता है पेट्रोल

दिल्ली में भी सस्ता हो सकता है पेट्रोल

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज कहा कि दिल्ली सरकार लोगों को पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों में कुछ राहत दे सकती है।

वित्त मंत्रालय का भी कार्यभार देख रही दीक्षित ने संवाददाताओं से कहा, ‘सेामवार तक हमारे बजट का इंतजार कीजिए।’ उन्होंने कल रात भी संकेत दिए थे कि दिल्ली सरकार पेट्रोल की कीमतों में हुए इजाफे से लोगों को राहत दिलवाने के लिए कुछ करों में कटौती कर सकती है।

पेट्रोल पर ‘वैट’ को कम किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘हम देखेंगे कि हम क्या कर सकते हैं।’ हाल ही में पेट्रोल की कीमतों में साढ़े सात रुपए का इजाफा हुआ है। हालांकि शीला दीक्षित ने कीमत में इजाफे को सही ठहराते हुए कहा कि तेल कंपनियों को भारी घाटा हो रहा था और यह इजाफा जरूरी था। बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए केरल और उत्तराखंड सरकार ने करों में कटौती की है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 25, 2012, 13:27

comments powered by Disqus