Last Updated: Tuesday, October 1, 2013, 11:28
नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में पांच महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान देगी। आने वाले दिनों में पार्टी की कार्रवाई योजना का खुलासा करते हुए भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष विजय गोयल ने आज कहा, पार्टी का विधानसभा चुनाव प्रचार अब खंड स्तर पर आगे बढ़ेगा। भाजपा ने आने वाले दिनों में ध्यान केंद्रित करने के लिए पांच महत्वपूर्ण मुद्दों की पहचान की है।
हम बिजली, पानी, महंगाई, भ्रष्टाचार और महिलाओं की सुरक्षा पर केंद्रित करेंगे। नरेन्द्र मोदी की रविवार को राजधानी में हुई रैली की ओर इशारा करते हुए गोयल ने कहा कि इससे चुनावों से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने में मदद मिली। उन्होंने कहा, कांग्रेस विकास रैली की सफलता से भयभीत है। वह डरी हुई है क्योंकि संदेश स्पष्ट है कि समाज के सभी वर्गों ने भ्रष्ट कांग्रेस, जिसकी नीतियां जनविरोधी हैं, को बाहर करने के लिए हाथ मिला लिए हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 1, 2013, 11:26