Last Updated: Tuesday, January 17, 2012, 17:03
नई दिल्ली : भीड़भाड़ वाली पूर्वी दिल्ली में जल्द ही आवागमन सरल हो जाएगा। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को 10.8 किलोमीटर लंबी मोनोरेल प्रणाली को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे दी जो मेट्रो मार्गों को जोड़ने का काम करेगी।
सरकार की योजना शास्त्री पार्क और लक्ष्मी नगर को त्रिलोकपुरी के रास्ते मोनोरेल से जोड़ने की है। इस मार्ग पर 12 स्टेशन होंगे।
इस नयी व्यवस्था से शहर के मौजूदा परिवहन प्रणली को सहायता पहुंचेगी। इस नई प्रणाली को ऐसे विकसित किया जा रहा है जिससे दिल्ली के तीन मेट्रो मार्गों पर अदला बदली संभव होगी। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में यह सैद्धांतिक मंजूरी दी गई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 17, 2012, 22:33