नक्सलियों ने होमगार्ड की हत्या की

नक्सलियों ने होमगार्ड की हत्या की

नक्सलियों ने होमगार्ड की हत्या कीभुवनेश्वर: ओडिशा में नक्सलियों ने स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले एक होमगार्ड की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार भुवनेश्वर से लगभग 500 किलोमीटर दूर बारगढ़ जिले के बुलियाबंध गांव में सोमवार रात 10-15 विद्रोहियों के एक समूह ने 42 वर्षीय नारायण सुनानी की जबरन उनके घर से बाहर निकालकर तेज धार हथियार से हत्या कर दी। नक्सलियों ने उन पर पुलिस जासूस होने का आरोप लगाया था। सुनानी स्थानीय पाइकमल पुलिस थाने में होमगार्ड के रूप में कार्यरत था।

नक्सलियों ने घटनास्थल पर लोगों को पुलिस के साथ सहयोग न करने की चेतावनी वाले पर्चे और पोस्टर भी छोड़े दिए थे। उन्होंने लोगों से स्वतंत्रता दिवस को `काला दिन` के रूप में मनाने की अपील की।

नक्सलियों के सम्भावित हमले को देखते हुए मलकानगिरी, गजपति, रायगढ़ा, कंधमाल और गंजम में राज्य और केंद्र बलों को तैनात किया गया है। इन क्षेत्रों को नक्सलियों का गढ़ माना जाता है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सम्वेदनशील क्षेत्रों में सभी प्रवेश द्वारों पर वाहनों की जांच की जा रही है। पुलिस गश्त भी तेज कर दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 14, 2012, 13:42

comments powered by Disqus