Last Updated: Saturday, January 14, 2012, 18:34
रायपुर : छत्तीसगढ़ के नवनिर्मित सुकमा जिले में गिरफ्तार कथित नक्सली ने थाने में आत्महत्या कर ली है। राज्य शासन ने कार्रवाई करते हुए एक उप निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने दो दिनों पहले सुकमा क्षेत्र से नक्सली सदस्य पोड़यामी माड़ा को गिरफ्तार किया था। माड़ा को शुक्रवार कोअदालत में पेश किया गया तब अदालत ने माड़ा को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। अधिकारियों ने बताया कि माड़ा को दंतेवाड़ा जेल भेजना था लेकिन शाम होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से उसे सुकमा थाने में रखा गया था। शुक्रवार रात माड़ा ने कंबल फाड़कर फंदा बनाया और फांसी लगा ली।
उन्होंने बताया कि इसकी सूचना जब अधिकारियों को हुई तब माड़ा को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद विभाग ने लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस उपनिरीक्षक रामअवतार पटेल, थाना मुंशी के नागैया, आरक्षक किसुन कुमार और अहमद खान को निलंबित कर दिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
राज्य के बस्तर क्षेत्र में स्थित सुकमा को एक जनवरी को अलग जिला का दर्जा दिया गया है। इससे पहले यह इलाका दंतेवाड़ा जिले का हिस्सा था। राज्य में इसके साथ ही नौ नए जिलों का निर्माण किया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 15, 2012, 00:04