Last Updated: Saturday, December 10, 2011, 11:40
कोट्टयम : केरल पर मुल्लापेरियार बांध मुद्दे पर बेबुनियाद भय फैलाने के तमिलनाडु के आरोप का जवाब देते हुए केरल के मंत्री के.एम. मणि ने कहा है कि इस रूख से पीछे हटने का सवाल ही नहीं खड़ा होता है कि नया बांध ही इस लंबित विवाद का एकमात्र हल है।
उन्होंने अखबारों में इस मुद्दे पर छपे तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर वाले विज्ञापन का जिक्र करते हुए कहा, ‘अपने अधिकार क्षेत्र में बांध बनाने के लिए केरल को तमिलनाडु की इजाजत की जरूरत नहीं है। उसे किसी की उदारता की जरूरत नहीं है और किसी के भी दबाव में पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता।’
केरल कांग्रेस (एम) के नेता मणि ने यहां यूडीएफ के धरने में कहा, ‘हालांकि तमिलनाडु से अनुरोध है कि वहां की सरकार बातचीत के माध्यम से इस मुद्दे के सौहार्दपूर्ण हल में सहयोग करे।’ जयललिता की इस दलील पर कि बांध कमजोर नहीं है जैसा कि केरल कह रहा है, मणि ने कहा कि आईआइटी रुड़की ने भी केरल के भय को सही ठहराया है। केरल विधानसभा ने शुक्रवार को नए बांध के पक्ष में प्रस्ताव पारित किया था।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 10, 2011, 22:53