नवीन के उड़नखटोले पर ओडिशा ने खर्चे 6 करोड़

नवीन के उड़नखटोले पर ओडिशा ने खर्चे 6 करोड़

भुवनेश्वर : राज्यभर में दो साल की अवधि में सरकारी यात्रा के दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की हेलीकॉप्टर उड़ानों के कारण सरकारी खजाने पर छह करोड़ रुपये से अधिक का बोझ पड़ा है। संसदीय कार्य मंत्री कल्पतरू दास के मुताबिक, राज्य में पटनायक के हेलीकॉप्टर यात्रा के कारण राज्य सरकार को 6,02,56,360 रुपया चुकाना पड़ा।

हालांकि, उन्होंने बताया कि राज्य सरकार को मुख्यमंत्री के राज्य से बाहर और देश के बाहर हवाई यात्रा करने पर केवल 10.36 लाख रुपये खर्च करने पड़े। दास ने कहा कि इस अवधि के दौरान मुख्यमंत्री केवल एक बार विदेश गये जबकि, वह राज्य से बाहर 17 बार अधिकारिक यात्रा पर गये। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 29, 2013, 09:14

comments powered by Disqus