Last Updated: Tuesday, May 22, 2012, 05:51
पटना: बिहार के अररिया जिले की एक अदालत से जारी अपनी गिरफ्तारी वारंट को चुनौती देने वाली निर्मल बाबा की याचिका पर पटना उच्च न्यायालय ने आज अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।
निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह नरुला की रिट याचिका पर पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एसपी सिंह ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।
निर्मल बाबा के वकील विंध्याचल प्रसाद ने कल उनकी गिरफ्तारी वारंट के खिलाफ स्थानीय अदालत के वारंट की कानूनी वैधता को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी।
परिवादकर्ता राकेश कुमार सिंह द्वारा 21 अप्रैल को की गयी शिकायत के आधार पर अररिया की एक निचली अदालत ने गत शनिवार को निर्मल बाबा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। सिंह ने बाबा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।
First Published: Tuesday, May 22, 2012, 16:04