Last Updated: Monday, September 23, 2013, 19:30
लखनऊ : विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद राम विलास वेदान्ती को सोमवार को लाव-लश्कर के साथ ‘पंचकोसी परिक्रमा’ में हिस्सा लेने की कोशिश के आरोप में हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) राजकुमार विश्वकर्मा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि वेदान्ती अपने समर्थकों के साथ प्रतिबंधित की गयी ‘पंचकोसी परिक्रमा’ में शामिल होने के लिये अयोध्या स्थित कारसेवकपुरम से बाहर निकल रहे थे, तभी उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
उन्होंने कहा कि फैजाबाद जिला प्रशासन ने लाव-लश्कर के साथ पंचकोसी परिक्रमा करने पर पाबंदी लगायी है लेकिन संतों तथा श्रद्धालुओं के व्यक्तिगत स्तर पर परिक्रमा करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
विश्वकर्मा ने बताया कि हिन्दू धार्मिक कैलेंडर के अनुसार पंचकोसी परिक्रमा इस साल नवम्बर से शुरू होनी है। इसमें परम्परागत रूप से 10 से 12 लाख श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं। इसके लिये प्रशासन व्यापक प्रबन्ध भी करता है।
उन्होंने बताया कि इस समय पितृ पक्ष चल रहा है, लिहाजा इन दिनों ऐसी कोई यात्रा आयोजित नहीं की जाती है। ज्ञातव्य है कि विहिप ने आज से पंचकोसी परिक्रमा के कार्यक्रम की घोषणा की थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 23, 2013, 19:30