पंचायत ने लगाया शराब, जुआ पर प्रतिबंध

पंचायत ने लगाया शराब, जुआ पर प्रतिबंध

मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा जिले में मिठाही पंचायत ने शराब के सेवन, जुआ और अश्लील गीत बजाने पर प्रतिबंध लगाकर और इसका उल्लंघन करने पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाने का प्रावधान कर एक मिसाल पेश की है।

जिला मुख्यालय से करीब छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस पंचायत में करीब दो हफ्ता पहले ग्राम पंचायत की एक बैठक हुई थी जिसमें शराब के सेवन का निषेध करते हुए जुआ और अश्लील गीतों के बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। गांव की मुखिया मधुमाला और उनके पति सामाजिक कार्यकर्ता देवराज ने भरपूर समर्थन देकर इस मुहिम को बल दिया है।

मधुमाला ने कहा, ‘शराबियों की लत के कारण महिलाएं सबसे अधिक शिकार होती थी। कभी कभी अपने शौहरों के साथ झगड़े के कारण मारपीट से उनकी जान भी चली जाती थी।’ उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष इस पंचायत में शराब की लत के कारण 15 लोगों की मौत हो जाती थी। पंचायत ने इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए एक गंभीर पहल करने की सोची। इसलिए एक पखवाडे पहले ग्राम पंचायत ने बैठक कर कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिये। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 7, 2012, 18:10

comments powered by Disqus