पंचायत राज के बारे में जानने राहुल पहुंचे केरल

पंचायत राज के बारे में जानने राहुल पहुंचे केरल

पंचायत राज के बारे में जानने राहुल पहुंचे केरल त्रिशूर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पंचायत राज प्रणाली के बारे में केरल के अनुभवों को जानने के लिये आज यहां पहुंचे। कोच्चि हवाईअड्डे पर युवा कांग्रेस के नेताओं ने उनका स्वागत किया जिसके बाद वे त्रिशूर रवाना हो गये जहां वे केरल स्थानीय प्रशासन संस्था (केआईएलए) में एक अकादमिक सत्र में शामिल होंगे।

संस्थान राज्य के भीतर और बाहर विकेन्द्रीकृत विकास पर स्थानीय निकाय के सदस्यों और अधिकारियों को सैद्धान्तिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण देती है। केआईएलए के निदेशक पी पी बालन ने बताया कि संस्थान राहुल के लिये 90 मिनट का प्रस्तुतीकरण देगा।

इसके बाद राहुल गांधी और राज्य के विभिन्न भागों से आये कुछ पंचायत सदस्यों और अधिकारियों के बीच बातचीत होगी। बाद में राहुल के राज्य युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श होने की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 16, 2013, 13:08

comments powered by Disqus