Last Updated: Thursday, December 29, 2011, 09:42
चंडीगढ़: लगातार कुछ दिनों तक शीतलहर की मार झेलने के बाद पंजाब और हरियाण के लोगों को न्यूनतम तापमान में इजाफा देखने को मिला।
मौसम विभाग के अनुसार दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा। पंजाब के पटियाला में 7.9 डिग्री सेल्सियस और लुधियाना डिग्री सेल्सियस में 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा।हरियाणा के भी अधिकतर शहरों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली।
हालांकि मौसम विभाग के अधिकरियों का कहना है कि क्षेत्र के हिसार, करनाल, अमृतसर जैसे शहरों में कोहरे के दृश्यता कम रही है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 29, 2011, 15:13