Last Updated: Sunday, August 5, 2012, 15:00
चंडीगढ़ : एक बड़े प्रशासनिक बदलाव के तहत पंजाब सरकार ने आज तत्काल प्रभाव से 30 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इन खाली पदों को भरने के लिये आधिकारिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इस संबंध में फाइल को मुख्यमंत्री के कार्यालय ने अपनी स्वीकृति दे दी है।
उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है, उनमें अतिरिक्त उप पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक और एसएसपी शामिल हैं। प्रवक्ता ने कहा कि जसमिंदर सिंह, एडीजीपी (आईटी) को स्थानांतरित कर नया एडीजीपी (अपराध) बनाया गया है जबकि एडीजीपी (रेलवे) आरपी मीणा अब एडीजीपी (कारागार) होंगे। उन्होंने कहा कि अमृतसर के पुलिस आयुक्त आर पी मित्तल और अमृतसर के आई जी राम सिंह (सीमाई इलाके) एक दूसरे का स्थान लेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 5, 2012, 15:00