Last Updated: Wednesday, October 12, 2011, 17:23
लखनउः इलाहाबाद जिले के मउ आइमा थाना क्षेत्र में एक पटाखा फैक्टरी में बुद्धवार को विस्फोट हो जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि 15 अन्य घायल हो गए।
गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मउ आइमा थाने के आजमपुर गांव में बुद्धवार को दोपहर बाद एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हो जाने से उसकी छत ढह गयी और 20 लोग उसमें दब गए, जिनमें से पांच की मौत हो गयी है और 15 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रवक्ता ने बताया कि मृतकों की पहचान आशमाबानो, कुसुम, सितारा, सैनी और गुलशेर के रूप में की गई है।इस बीच प्रदेश के पुलिस महानिदेशक बृजलाल ने सभी जिला पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि वे पटाखों की अवैध बिक्री और निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाएं तथा दोषी पाये जाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 13, 2011, 08:27