पति की हत्या की खबर सुन पत्नी ने दी दी जान

पति की हत्या की खबर सुन पत्नी ने दी दी जान

होशियारपुर : जहानपुर गांव में एक झगड़े के दौरान पति की हत्या होने की खबर सुनते ही पत्नी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कुलदीप सिंह (28) के रूप में हुई है। कुलदीप को शक था कि उसकी पत्नी रीना कुमारी (25) का उसके रिश्तेदार बलविन्दर सिंह (29) के साथ अवैध संबंध हैं। इसी बात को लेकर कुलदीप और बलविन्दर के बीच कल झड़प हो गई। झड़प के दौरान बलविन्दर ने कथित तौर पर कुलदीप के सिर पर ईंट से वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मुकेरियन थाने के एसएचओ जगदीश सिंह ने बताया कि कुलदीप की हत्या की खबर सुनकर रीना ने कथित रूप से जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और बलविन्दर की तलाश की जा रही है। वह घटना के बाद से फरार है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 13, 2013, 23:04

comments powered by Disqus