Last Updated: Friday, April 20, 2012, 18:35
तिरुवनंतपुरम: केरल के नवनियुक्त गृह मंत्री टी. राधाकृष्णन ने शुक्रवार को कहा कि केरल सरकार का श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर प्रबंधन को अधिग्रहण करने का कोई इरादा नहीं है। पिछले साल जुलाई में मंदिर में मिले अकूत खजाने के बाद से इस बात की अटकलें तेज हो गईं थी कि आने वाले समय में हो सकता है कि यहां का प्रबंधन पूरी तरह से सरकार के हाथों में चला जाए।
राज्य के नए गृह मंत्री ने कार्यभार संभालने के बाद तिरुवनंतपुरम स्थित 16वीं सदी के इस मंदिर का दौरा किया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा, 'श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर प्रबंधन को अपने हाथों में लेने की कोई योजना राज्य सरकार की नहीं है। हमारा कर्तव्य है कि मंदिर और उसमें अकूत खजाने को पूरी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाए।'
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 21, 2012, 00:05