Last Updated: Saturday, August 11, 2012, 16:36

मुम्बई : मुम्बई के एक दंडाधिकारी अदालत ने शनिवार को, 25 वर्षीया वकील पल्लवी पुरकायस्थ की हत्या करने के आरोपी चौकीदार सज्जाद अहमद मुगल को 17 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। मुगल ने कथित तौर पर गुरुवार तड़के पुरकायस्थ की गला रेतकर हत्या कर दी थी, क्योंकि उन्होंने उसे अपमानित किया था। हत्या के समय पल्लवी अपने फ्लैट में सो रही थीं।
पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों ने कहा कि मुगल को लगभग दोपहर में एक दंडाधिकारी अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे 17 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। मुम्बई पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले को सुलझा लेने का दावा किया था। पुलिस ने कहा था कि पल्लवी की हत्या मुगल ने की थी और यह एक सोचा-समझा कदम था।
पुलिस अब मुगल से आगे की पूछताछ करेगी और उस सिक्युरिटी एजेंसी के खिलाफ भी कार्रवाई कर सकती है, जिसने उसे सिक्युरिटी एजेंसीज रेगुलेशन एक्ट के तहत नियुक्त किया था। मुम्बई पुलिस इस तरह की सिक्युरिटी एजेंसियों का सत्यापन भी शुरू कर सकती है।
पुलिस के अनुसार, मुगल ने हत्या की साजिश की बात स्वीकार की है और कहा है कि उसे इस साजिश को अंजाम देने के लिए उपयुक्त मौके का इंतजार था। यह मौका उसे बुधवार रात तब मिला जब पल्लवी का मित्र देर रात तक घर नहीं आया। पल्लवी अपने पुरुष मित्र अविक सेनगुप्ता के साथ रहती थीं। सेनगुप्ता भी वकील थे और उन्होंने ही गुरुवार तड़के पल्लवी की लाश सबसे पहले देखी।
दिल्ली में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी अतनु पुरकायस्थ की बेटी, पल्लवी की सोसायटी में किसी मुद्दे को लेकर मुगल से अनबन हुई थी और उसने चौकीदार को काफी खरी-खोटी सुनाई थी। मुगल ने अपमान का बदला लेने के लिए गुरुवार तड़के पल्लवी का गला रेत दिया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 11, 2012, 16:36