Last Updated: Friday, January 20, 2012, 16:52
मुंबई : शिवसेना को झटका देते हुए ठाणे से उसके एक सांसद को शुक्रवार को राकांपा के पार्टी कार्यालय में पार्टी प्रमुख और कृषि मंत्री शरद पवार के साथ मंच पर देखा गया। सांसद ने भगवा पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शिवसेना में अब पुरानी वाली बात नहीं रही।
कल्याण से लोकसभा सदस्य आनंद परांजपे ने पवार द्वारा संबोधित किए जा रहे संवाददाता सम्मेलन में नाटकीय ढंग से प्रवेश किया और राकांपा प्रमुख को पुष्प गुच्छ भेंट किया। पवार ने कहा कि शिवसेना के सांसद उनसे विकास संबंध मुद्दे पर बातचीत के लिए मिलने आए हैं।
बहरहाल, इस बात के संकेत हैं कि परांजपे ने शिवसेना को छोड़ने का मन बना लिया है। वह पार्टी द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं ताकि वह लोकसभा की अपनी सदस्यता बरकरार रख सके। परांजपे ने कहा, ‘बाल ठाकरे जैसी सेना चाहते थे, अब वैसी नहीं रह गयी हैं। वफादार शिव सैनिकों को आज सेना में दरकिनार किया जा रहा है।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 20, 2012, 22:22