Last Updated: Monday, May 13, 2013, 21:52
कोलकाता : एक डिपॉजिट कम्पनी के एक एजेंट ने उत्तरी 24-परगना जिले में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी सोमवार को दी। उधर पश्चिम बंगाल चिट फंड घोटाले से उबरने की कोशिश में लगा हुआ है। एक चिट फंड कम्पनी सनमार्ग के 27 वर्षीय कर्मी उज्जवल समद्दर को बशीरहाट में अपने घर में रविवार को फांसी पर झूलता पाया गया। पुलिस ने कहा कि अप्रैल में शारदा समूह की गतिविधियों का भंडाफोड़ होने के बाद जमाकर्ता लगातार समद्दर के पीछे पड़े हुए थे।
एक अन्य घटना में शारदा समूह में 75 हजार रुपये लगा चुके एक छात्र ने रविवार को कीटनाशी खा ली थी। वह अभी अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहा है। ग्यारहवी कक्षा का छात्र सहानुर इस्लाम शारदा समूह का भंडाफोड़ होने के बाद से अवसाद ग्रस्त था। वह सुरक्षा गार्ड के रूप में पार्ट टाइम नौकरी भी करता था।
इस्लाम के पिता ने कहा, वह अपनी बड़ी बहन की शादी के लिए पैसा जमा करता था। कम्पनी का भंडाफोड़ होने के बाद उसने पैसे वापस लेने चाहे, लेकिन उसे पैसा नहीं मिला। वह कुछ दिनों से अवसादग्रस्त था और पिछली रविवार को उसने कीटनाशी खाकर खुद को समाप्त करने की कोशिश की। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 13, 2013, 21:52