पांच लाख महिलाओं के गर्भाशय निकाले गए: पासवान

पांच लाख महिलाओं के गर्भाशय निकाले गए: पासवान

पांच लाख महिलाओं के गर्भाशय निकाले गए: पासवानपटना : लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) सुप्रीमो रामविलास पासवान ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के तहत बिहार में पिछले सात सालों के दौरान करीब पांच लाख महिलाओं का गर्भाशय निकाल लिये जाने का आज दावा करते हुए राज्य सरकार से इस मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की है।

बिहार में बढते अपराध पर पटना के कारगिल चौक के समीप आज आयोजित एक महाधरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पासवान ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के तहत बिहार में पिछले सात सालों के दौरान करीब पांच लाख महिलाओं का गर्भाशय निकाला गया।

उन्होंने कहा कि पिछले साल बिहार विधानसभा में राज्य के श्रम मंत्री सिग्रीवाल ने बताया था कि प्रदेश के 12 जिलों में 18867 महिलाओं का गर्भाशय निकाल लिया गया।

पासवान ने कहा कि बीपीएल परिवारों की महिलाएं जब उपचार करवाने अधिकृत निजी अस्पतालों में जाती हैं तो डाक्टरों को उनके इलाज के लिए स्मार्ट कार्ड से राशि निकालने का अधिकार है।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस राशि को हडपने के लिए महिलाओं का गर्भाशय निकाल लिया जाता है। उन्होंने कहा कि पीडित महिला ने अपनी बातें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में रखा पर मुख्यमंत्री ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। पासवान ने प्रदेश में महिलाओं का गर्भाशय निकाले जाने की घटनाओं की सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग करते हुए कहा कि इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है।

बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति के दिन-प्रतिदिन गिरावट आने का दावा करते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि नीतीश सरकार के राज्य में कानून-व्यवस्था में सुधार के दावे की पोल खुलती जा रही है। उन्होंने बिहार में भय और आतंक का माहौल कायम होने का दावा करते हुए कहा कि बिहार में वर्ष 2005 में संज्ञेय अपराध की घटनाओं की संख्या करीब 90 हजार थी, जो अब बढकर दो लाख से अधिक हो गया है।

पासवान ने कहा कि पुलिस के आंकडे के मुताबिक, इस वर्ष जनवरी से जून 2012 तक 79 हजार से अधिक संज्ञेय अपराध की घटनाएं घट चुकी हैं। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में औरंगाबाद जिले में एक महिला को दबंगों द्वारा उसे नंगा करके घुमाने के मामले और जहानाबाद एवं मुजफ्फरपुर में एक युवक तथा एक किशोरी की आंख फोड दी गयी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 25, 2012, 21:35

comments powered by Disqus