Last Updated: Monday, September 24, 2012, 10:42
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी. दूर किगरी गांव में खेत में नहर के पानी को लेकर विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने भाई, भतीजे और भाभी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी ।
यह घटना रविवार देर रात को हुई । हमलावर फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है । पुलिस ने तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है ।
थाना मवाना क्षेत्र के गांव तिगरी में 62 वर्षीय करण सिंह और उसके सगे भाई आगमवीर (50 ) के बीच सिंचाई के पानी को लेकर आए दिन विवाद होता था । रविवार रात को भी दोनों के बीच विवाद हुआ । बाद में करण सिंह अपने 30 साल के बेटे प्रभात के साथ घर लौट रहा था । रास्ते में आरोपी ओमवीर और उसके साथियों ने पिता-पुत्र को गोली मार दी । फिर हमलावर करण सिंह के घर पहुंचे और उसकी पत्नी बाला देवी (57) को गोली मार दी जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई ।
घटना के बाद आरोपी घरों में ताला लगाकर गांव से भाग गए । घटना की रिपोर्ट सोमवार सुबह तक दर्ज नहीं हो सकी थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 24, 2012, 10:42