Last Updated: Friday, April 26, 2013, 09:58
जयपुर : राजस्थान के पाली जिले के निमाज कस्बे में गुरुवार को हनुमान जयंती पर निकाले जा रहे जुलूस के दौरान हुए पथराव और आगजनी की घटनाओं के बाद जिला प्रशासन को साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति पर काबू पाने के लिए कर्फ्यू लगाना पड़ा।
पाली के जिला कलेक्टर अमरीश कुमार ने बताया कि हनुमान जयंती पर निकाले जा रहे जुलूस के दौरान रामपुरिया दरवाजे के निकट पथराव हुआ। कुछ देर बाद दोनों समुदाय ने एक दूसरे पर पथराव किया। तनाव के दौरान उत्तेजित लोगों ने कुछ दुकानों और वाहनों को आग लगा दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए निमाज कस्बे में कर्फ्यू लगाना पड़ा। दोनों ओर से हुए पथराव में दो लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है लेकिन तनाव बना हुआ है।
इधर, पाली पुलिस अधीक्षक के.बी. वंदना के अनुसार निमाज में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि निमाज में एहतियात के लिए आज शाम तक के लिए कर्फ्यू लगाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 26, 2013, 09:58