पुलिस अधिकारी ने छुए शिवपाल यादव के पैर, विवाद उपजा

पुलिस अधिकारी ने छुए शिवपाल यादव के पैर, विवाद उपजा

पुलिस अधिकारी ने छुए शिवपाल यादव के पैर, विवाद उपजालखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव का के पैर छूने की खबर आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस बीच सरकारी अधिकारियों द्वारा नेताओं और मंत्रियों की चरण वंदना करने की बढ़ते चलन पर बहस फिर से गर्म हो गई है।

इटावा में अपर पुलिस अधीक्षक ऋषि पाल सिंह ने सोमवार को कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के पैर छू लिए। पैर छूने की फोटो एक समाचार पत्र में प्रकाशित होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।

इस सिलसिले में जब मंगलवार को राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) राज कुमार विश्वकर्मा से पूछा संवाददाताओं ने पूछा तो उन्होंने स्वीकार किया कि आधिकारिक तौर पर किसी के पैर छूने का प्रावधान नहीं है। ये पहली बार नहीं है कि कुछ समय पहले आइपीएस अधिकारी अजय मोहन शर्मा ने समाजवादी पार्टी सांसद राम गोपाल यादव के पैर छूकर विवाद पैदा किया था।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार के शासनकाल में पुलिस उपाधीक्षक पद्म सिंह ने तत्कालीन मुख्यमंत्री की जूती साफ की थी जिस पिर विपक्षी दलों ने खूब बवाल किया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 31, 2013, 09:46

comments powered by Disqus