Last Updated: Thursday, October 6, 2011, 15:57
भोपाल : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव तथा चार बार भोपाल से भाजपा सांसद रहे सुशील चन्द्र वर्मा ने गुरुवार को यहां अपने निवास में आत्महत्या कर ली. भोपाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेश चौधरी ने बताया कि वर्मा ने अरेरा कालोनी स्थित अपने आवास की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली.
नीचे गिरने के बाद उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. चौधरी ने बताया कि वर्मा लम्बे समय से बीमार थे और अवसाद में चल रहे थे. उन्होंने बताया कि वर्मा ने अपने पीछे सुसाइट नोट भी छोड़ा है, जिसमें बीमारी के चलते आत्महत्या करने की बात कही गई है.
24 फरवरी 1926 में खंडवा में जन्मे सुशील चंद्र वर्मा का विवाह रेणू वर्मा से वर्ष 1951 में हुआ था. उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं. वर्मा प्रदेश के सबसे अधिक पढ़े लिखे नेताओं में शुमार थे. उन्होंने एमएससी के साथ पीएचडी भी की थी. 1949 में आईएएस ज्वाइन करने के बाद वे मप्र शासन में कलेक्टर, डिप्टी सेक्रेटरी और सेक्रेटरी जैसे पदों पर अपनी सेवा दी थी. 1991-94 में वे प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया जैसे पदों पर भी रह चुके थे.
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 6, 2011, 21:45