'पेयजल में जहर मिलाने का ममता का आरोप' - Zee News हिंदी

'पेयजल में जहर मिलाने का ममता का आरोप'



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

कोलकाता :   पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को विपक्षी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी पर आरोप लगाया कि उसके कार्यकर्ता दक्षिणी 24 परगना जिले में पेयजल में जहर मिलाने की साजिश रच रहे हैं। ममता बनर्जी ने वाम मोर्चा को गैरजिम्मेदार' और कलंकित करने वाला करार दिया।

 

राज्य के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने विधानसभा में कहा कि दक्षिणी 24 परगना के नोडाखाली में अफवाह फैलाया जा रहा है कि जल संयंत्र में जहर मिला दिया गया है।

 

उन्होंने कहा कि मैं कह चुका हूं कि इस अफवाह के पीछे माकपा के लोग हैं। मुझे संदेह है कि उन्होंने ऐसी साजिश रची है। यह गहरी साजिश है। ममता बनर्जी ने अपने मंत्री के बयान को सही ठहराते हुए सदन से कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। उन्होंने मुहावरे में कहा कि जा राते ता किछु बाते (बिना आग के धुआं नहीं उठता)। विपक्ष की ओर इशारा करते हुए बनर्जी ने कहा कि अफवाह इन्होंने फैलाई है।

 

मुख्यमंत्री के इस बयान पर माकपा के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा के सदस्य अपनी सीट से खड़े हो गए और विधानसभा अध्यक्ष से इस बयान को रिकार्ड से हटाने की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष जब इसके लिए राजी नहीं हुए, तब वे सदन से उठकर चले गए।

First Published: Friday, December 23, 2011, 12:57

comments powered by Disqus