Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 16:00
नई दिल्ली: केरल देश का सबसे साक्षर राज्य तो है ही पर जब इंटरनेट पर अश्लील सामग्री को पोस्ट करने की बात आती है तो भी केरल ही सबसे आगे है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पूरे देश में इंटरनेट पर अश्लील सामग्री से जुड़े 496 मामलों में से 136 केरल से थे।
साथ ही पिछले साल हुये 245 सायबर अपराध मामलों में से 55 प्रतिशत केरल में हुये। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो द्वारा जारी ‘क्राइम इन इंडिया 2011’ रिपोर्ट के अनुसार, केरल के बाद इस सूची में आंध्र प्रदेश का नाम आता है जहां 52 मामले दर्ज हुये। देश के एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में अश्लील इंटरनेट सामग्री के मामलों में केरल का कोच्चि चौथे स्थान पर रहा। कोच्चि में 12, बेंगलुरु में 19, जोधपुर में 15 और लुधियाना में 13 ऐसे मामले सामने आये। रिपोर्ट के अनुसार, केरलवासियों ने सायबर जगत का इस्तेमाल छेड़छाड़ और महिलाओं को परेशान करने के लिये भी किया है। राज्य में ऐसे 85 मामले सामने आये।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल सायबर अपराध के मामलों में 67 प्रतिशत इजाफा हुआ। देश में सायबर अपराधों की संख्या 464 थी जोकि 2009 में 696 हो गयी। 2010 में 1322 मामले सामने आये वहीं 2011 में यह संख्या 2213 तक पहुंच गयी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 3, 2012, 16:00