Last Updated: Sunday, June 3, 2012, 00:05
भुवनेश्वर : राज्यसभा के सदस्य प्यारी मोहन महापात्र, दो विधायकों और दो मंत्रियों को बीजद से निलंबित करने के एक दिन बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज कहा कि ‘मध्य रात्रि का अभियान’ उनकी सरकार को गिराने के लिए था।
पटनायक ने कहा, जब राज्य सरकार के काम के सिलसिले में मैं एक महीने के लिए ब्रिटेन में था तो मध्य रात्रि को एक अभियान हुआ। यह उस चोर जैसी बात है जो किसी के घर में तब जाता है जब वह घर से बाहर होता है।
उन्होंने कहा, वास्तव में मैं क्या कहूं, ‘बेईमान’ या ‘बेईमानी’। पटनायक ने कहा कि निलंबित होने के बाद महापात्र निराशा में बोल रहे थे क्योंकि वह बीजद सरकार को गिराने में विफल रहे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 3, 2012, 00:05