Last Updated: Monday, July 15, 2013, 23:21

बर्धमान (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में आज पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान हिंसा होने से एक माकपा प्रत्याशी के पति सहित तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए जबकि 75 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
आज जिन तीन जिलों में मतदान हुए उनमें बर्धमान, हुगली और पूर्वी मिदनापुर शामिल हैं।
राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) सचिव तापस राय ने प्रेस ट्रस्ट को बताया, ‘बर्धमान जिले में हिंसा में तीन लोग मारे गए।’
उधर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि अकेले बर्धमान जिले में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। इनमें से माकपा उम्मीदवार मुनवर बीबी के पति मोहम्मद शेख हस्मत की मौत एक बम हमले में हुई। एक दूसरे व्यक्ति राजकुमार कोरा को भीड़ ने पीट पीट कर मार डाला। उस व्यक्ति ने कथित तौर पर बम फेंका था।
पुलिस ने बताया कि तीसरे व्यक्ति कता मलिक की मौत मंगलकोट इलाके के हज्जोना पंचायत कार्यालय के बाहर हुए बम हमले में हुई।
बर्धमान जिला और पूर्वी मिदनापुर जिले के अनेक हिस्सों में छिटपुट हिंसा में कम से कम 12 लोग घायल हो गए। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 15, 2013, 15:38