फिर लगेगा अखिलेश का जनता दरबार

फिर लगेगा अखिलेश का जनता दरबार


लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अगले महीने पांच सितंबर को एक बार फिर जनता दरबार के माध्यम से लोगों से रूबरू होंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पांच सितंबर को अपने आवास 5, कॉलीदास मार्ग पर जनता से रूबरू होंगे। अखिलेश सुबह नौ बजे से लेकर 11 बजे तक लोगों की समस्याएं सुनेंगे।

सरकार के प्रवक्ता की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि पांच सितम्बर से आयोजित होने वाले जनता दर्शन में मुख्यमंत्री लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे तथा उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी क रेंगे।

प्रवक्ता ने जनता दरबार में पहुंचने वाले फरियादियों से यह भी आग्रह किया है कि वे अपने आवेदन पत्र पर अपना मोबाइल नम्बर जरूर लिखें ताकि कार्रवाई होने के बाद उनसे तत्काल सम्पर्क स्थापित किया जा सके। उल्लेखनीय है कि उप्र में मई में संपन्नउ हुए विधानसभा के बजट सत्र से पहले ही सरकार की ओर से यह घोषणा की गयी थी कि अखिलेश यादव के जनता दरबार को सत्र की कार्यवाही की वजह से फिलहाल बंद किया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 24, 2012, 18:19

comments powered by Disqus