Last Updated: Tuesday, December 18, 2012, 23:37
थाणे : महाराष्ट्र पुलिस ने मंगलवार को पालघर की उन दो लड़कियों के खिलाफ सारे आरोप वापस ले लिए जिन्हें शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के अंतिम संस्कार के दौरान मुम्बई में बंद की आलोचना करने पर गिरफ्तार किया गया था और उस गिरफ्तारी की कड़ी आलोचना हुई थी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाहीन धडा और रिनू श्रीवास्तव के खिलाफ सारे आरोप वापस लेकर थाणे जिले के पालघर शहर में एक अदालत में एक क्लोजर रिपोर्ट दायर की गई।
धडा ने ठाकरे के अंतिम संस्कार के दौरान बंद की 18 नवंबर को फेसबुक आलोचना की थी और श्रीनिवासन ने उसे (इस टिप्पणी को) पसंद किया था।
एक स्थानीय शिवसेना नेता की शिकायत पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जमानत मिल गई। उन पर आईपीसी की धारा 295 (ए), धारा 505 (2) एवं आईटी कानून लगाया गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 18, 2012, 23:37