बंटी चोर’ को लाया गया केरल

बंटी चोर’ को लाया गया केरल

तिरुवनंतपुरम : देविंदर सिंह उर्फ ‘बंटी चोर’ को सोमवार को तिरुवनंतपुरम लाया गया क्योंकि पिछले हफ्ते एक अप्रवासी भारतीय (एनआरआई) के घर में चोरी के मामले में केरल पुलिस द्वारा वह वांछित था। शनिवार को पुणे में बंटी चोर को गिरफ्तार कर लिया गया था।

केरल पुलिस का एक दल मुंबई से विमान से देविंदर सिंह को यहां लेकर आया। आरोपी चोरी के बाद पुणे भाग गया था जहां पुलिस ने उसे एक होटल से गिरफ्तार किया। कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जांचकर्ता शहर में हुई चोरी के मामले में उससे पूछताछ करेंगे। उसने एनआरआई के घर से एक लक्जरी कार चुरायी और कार चलाते हुए फरार हो गया।

पुलिस ने कहा कि वह यह भी पता करेंगे कि क्या चोरी करने के अलावा वह और भी मकसदों से केरल आया था। गत 21 जनवरी को देविंदर उच्च तकनीकी सुरक्षा प्रणाली को तोड़ते हुए एनआरआई के घर में घुस आया। एक लैपटॉप कंप्यूटर और कुछ दूसरे महंगे उपकरण चुराने के बाद वह घर में लगी एक लक्जरी कार में सवार होकर फरार हो गया। लेकिन घर में लगे एक गोपनीय कैमरे में चोर की साफ तस्वीर आ गई और पुलिस ने देविंदर सिंह के रूप में उसकी पहचान की। उल्लखनीय है कि देविंदर को एक कुशल चोर के रूप में जाना जाता है, उस पर एक फिल्म भी बन चुकी है और वह एक रियलिटी शो में भी शामिल हो चुका है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 28, 2013, 13:42

comments powered by Disqus