Last Updated: Wednesday, January 4, 2012, 06:14
नई दिल्ली : मुल्लापेरियार बांध में पानी का स्तर कम करने के केरल सरकार के आग्रह को समझा जाता है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त अधिकार संपन्न समिति ने तवज्जो नहीं दिया है।
केरल ने आग्रह किया था कि जल स्तर को वर्तमान 136 फुट से घटाकर 120 फुट कर दिया जाना चाहिए ताकि 116 वर्ष पुराना बांध सुरक्षित रह सके ।
समझा जाता है कि समिति का मानना है कि जल स्तर उच्चतम न्यायालय ने तय किया है, इसलिए यह इसके खिलाफ निर्णय नहीं ले सकती।
(एजेंसी)बांध विवाद : केरल के आवेदन को तवज्जों नहीं
First Published: Wednesday, January 4, 2012, 18:44