बागपत की हिंसा में एक की मौत, आधा दर्जन घायल

बागपत की हिंसा में एक की मौत, आधा दर्जन घायल

मेरठ : मुजफ्फरनगर की हिंसा की लपटें पड़ोस के जिलों में भी पहुंचने लगी हैं। इस क्रम में रविवार को मेरठ से सटे बागपत के गांव वाजिदपुर में हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना में करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की भी सूचना है।

पुलिस उप महानिरीक्षक के. सत्यनारायण ने बातचीत में बागपत के गांव वाजिदपुर में हुई हिंसा में एक व्यक्ति के मारे जाने की पुष्टि की। लेकिन उन्होंने अन्य घायलों व घटना के संबंध में अन्य जानकारी से इनकार किया।

बागपत में रविवार रात हुई हिंसा की घटना के संबंध में जानकारी लेने के लिए मंडल आयुक्त और बागपत के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से काफी प्रयासों के बाद भी फोन पर सम्पर्क नहीं हो सका। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 9, 2013, 00:19

comments powered by Disqus