Last Updated: Friday, September 23, 2011, 14:01
भुवनेश्वर : उड़ीसा में बाढ़ की स्थिति और बिगड़ गई है. प्रदेश में चार नदियों में आई बाढ़ के कारण लगभग 600 गांवों में पानी भर गया है. अधिकारियों ने बताया कि ब्राह्मणी, बैतरणी, बूढ़ाबलांग और सुबर्णरेखा नदियों में आई बाढ़ के कारण जाजपुर, क्योंझर, भद्रक, केंद्रपाड़ा और बालेश्वर जिलों में पानी से तबाही मची हुई है.
जिलाधीश अनिल सामल ने बताया कि बैतरणी नदी पर बने 120 साल पुराने पुल का एक हिस्सा ढह गया है, जिससे जाजपुर शेष प्रदेश से पूरी तरह कट गया है. भद्रक, क्योंझर, जाजपुर, ढेकनाल, केंद्रपाड़ा और मयूरभंज जिलों के कई राजमार्ग कई स्थानों पर पानी में डूबे हुए हैं, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.
इस बीच मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक उच्च स्तरीय बैठक में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने जाजपुर, भद्रक और केंद्रपाड़ा में स्थिति पर नजर रखने के लिए तीन आला अधिकारियों की नियुक्ति की है. विशेष राहत आयुक्त पी के मोहपात्रा ने बताया कि प्रदेश को नक्सल निरोधक अभियान के लिए मिले हेलीकॉप्टरों से बाढ़ के कारण अलग-थलग हुए लोगों को राहत सामग्री की आपूर्ति का कार्य किया जाएगा.
(एजेंसी)
First Published: Friday, September 23, 2011, 19:31