Last Updated: Wednesday, September 4, 2013, 21:56
ज़ी मीडिया ब्यूरोलखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैवानियत का एक ऐसा घिनौना मामला सामने आया है जिसने बाप-बेटी और भाई-बहन के रिश्ते को तार-तार कर दिया। रेलवे की लोको फैक्ट्री में काम करने वाला 52 साल का एक पिता 9 साल से अपनी ही बेटी से रेप करता आ रहा था। बाद में लड़की का बड़ा भाई भी उसके साथ रेप करने लगा। बेटी ने जब इसकी शिकायत अपनी मां से करा दिया तो मां ने बदनामी का डर दिखा उसे चुप करा दिया। एक दिन मौके से लड़की खुद को बचते-बचाते अखिलेश के जनता दरबार में जा पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पीड़िता के भाई और पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस घुनौने कृत्य में बेटे और पति का साथ देने वाली पीड़ित लड़की की मां को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
लखनऊ के एक मुहल्ले में लोको फैक्टरी में काम करने वाला यह शख्स अपने 2 बेटों और एक बेटी के साथ रहता है। 2004 में एक रात इस शख्स की हवस इस कदर बढ़ गई कि इसने अपनी बेटी के साथ ही सोना शुरू कर दिया। बेटी ने जब मां से इसकी शिकायत की तो मां ने परिवार और समाज में बदनामी की बात कहकर बेटी को इस हवस की आग में धकेल दिया। घर में मां और दोनों बेटे इस घिनौनी हरकत को देखते रहे। बाद में बड़ा भाई भी बहन के साथ रेप करने लगा। छोटे भाई ने इसका विरोध किया बाप-बेटा मिलकर उसकी पिटाई कर देते थे। घर के अंदर यह खौफनाक सिलसिला करीब 9 साल तक चलता रहा। इस दौरान पीड़िता को घर की चौखट से बाहर निकलने तक की इजाजत नहीं थी।
बाद में जब बाप और बेटे को यकीन हो गया कि बेटी रेप की आदी हो चुकी है तो उन्होंने उसे ब्यूटीशियन का कोर्स करने की इजाजत दे दी। पहली बार जब वह घर से निकली तो सीधे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जनता दरबार में ही जाकर उसके पांव रूके। यहां उसने बुधवार को डीएम और एसएसपी से मुलाकात की और अपनी दर्दनाक कहानी बयां कर डाली। इसके बाद बाप और बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मां को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
First Published: Wednesday, September 4, 2013, 21:56