Last Updated: Saturday, June 22, 2013, 15:45
हरिद्वार : हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव स्वरूप ने भारी बारिश की संभावनाओं के चलते पांच थानों की कुल पुलिस बल को तैनात कर दिया है। राजीव स्वरूप के अनुसार हरिद्वार कोतवाली, कनखल, खानपुर, श्यामपुर, लक्सर पांचों कोतवालियों के पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि भारी बारिश की पूर्व संभावना का सामना मुस्तैदी से किया जा सके।
उन्होंने कहा, ‘हमारा मुख्य लक्ष्य अभी तक गंगा में बहकर आए शवों की खोज और उनके पहचान चिन्ह तथा डीएनए संरक्षण का काम है जो हम मुस्तैदी से पूरा कर रहे हैं। उन्होंनें कहा पुलिस बल किसी भी परिस्थिति से जूझने के लिए हाई अलर्ट पर है।’ अब तक जिला प्रशासन और शासन द्वारा बताए जा रहे शव की बरामदगी के आंकड़ों में बड़ा अन्तर है। अब तक हरिद्वार जिला अस्पताल में 11 शवों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है, प्रशासन ने बरामद शवों का अंतिम संस्कार सम्मानपूर्वक शव बरामदगी के तीसरे दिन किए जाने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि जो लोग अपने परिजनों के शव ले जाना चाहते हैं उन्हें ले जाने के लिए आवश्यक सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। मृतकों के परिजनों के रहने की व्यवस्था हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा होटलों और धर्मशालाओं में की जा रही है। बरामद शवों की फोटों और सूचनाएं आपदा नियंत्रण कार्यालय के बाहर बोर्ड पर चस्पा की जा रही है, तथा हरिद्वार प्रशासन की शासकीय वेबसाइट पर भी सूचनाएं डाली गयी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 22, 2013, 15:45