Last Updated: Monday, July 2, 2012, 16:54
लखनऊ: फसलें सूखने की पल-पल गहराती टीस के साथ जी रहे रहमत की ‘बारिश’ की आस में आसमान पर टकटकी लगाये उत्तर प्रदेश के किसानों का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और इस बीच, इंद्र देवता को खुश करने के लिये तरह-तरह के टोटकों पर लटकी लोगों की आस्था भी दिन-ब-दिन शिद्दत पा रही है।
समूचा उत्तर प्रदेश बारिश नहीं होने के कारण कराह रहा है। खेतों में बड़ी मशक्कत से उगायी गयी फसलें सूर्य के प्रचंड ताप से झुलसकर किसानों के दिलों को भी सुलगा रही हैं। साथ ही आम आदमी भी भीषण गर्मी से बिलबिला रहा है।
गर्मी से कलपते इंसान के हाथ रहम के लिये अब खुदा की बारगाह की तरफ उठ रहे हैं। प्रदेश में जगह-जगह टोटके किये जा रहे हैं और उनके तरीके भी खासे दिलचस्प हैं।
अर्से से सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखण्ड के चित्रकूट से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जिले के भंवरी गांव में महिलाएं इंद्र देवता को खुश करने के लिये आजकल रात में नग्न होकर खेतों में पूजा-पाठ कर रही हैं। बांदा जिले के पल्हरी गांव में वष्रा ना होने से परेशान कुछ किसानों ने एक पैर पर खड़े होकर प्रार्थना की। इसके अलावा जिले की मस्जिदों में भी बारिश के लिये खास दुआ की जा रही है।
जालौन से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, रूठे इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिये इन दिनों महिलाएं खेतों में खास पकवान ले जाकर पूजा-पाठ और भोज कर रही हैं। कुछ अन्य टोटके भी किये जा रहे हैं, जिनमें खेत की मेड़ की पूजा और बैलों को गुड़ खिलाना शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 2, 2012, 16:54