Last Updated: Sunday, November 6, 2011, 12:35
चेन्नई : तमिलनाडु में सप्ताह भर से हो रही बारिश से जन-जीवन प्रभावित हुआ है। पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में 34 लोगों को जान गंवानी पड़ी है।
राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार इन लोगों की मौत पर शोक प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री जयललिता ने रविवार को मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की।
उन्होंने चार नवंबर को एक खुले नाले में गिर कर मरने वाली महिला के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपए का मुआवजा देने की भी घोषणा की है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 6, 2011, 18:05