बारिश से दीवार ढही, बच्ची की मौत - Zee News हिंदी

बारिश से दीवार ढही, बच्ची की मौत

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को फिर से बारिश ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कल रात से हो रही लगातार बारिश ने लोगों को परेशान किया, वहीं बारिश के चलते नरेला के एक अस्पातल की दीवार गिरने से उसकी जद में आई एक बच्ची की मौत हो गई है. मलबे में कुछ और बच्चों के दबे होने की आशंका है.

 

पूरी दिल्ली में बारिश की वजह से जगह जगह जलभराव से शहर की रफ्तार थम गई है. बारिश के चलते विकास मार्ग, आश्रम चौक, नीति बाग, एमबी रोड़, नेहरू प्लेस, एयरफोर्स स्टेशन महारानी बाग, गोविंदपुरा मेट्रो स्टेशन के पास जाम लग गया. वहीं, डिफेंस कॉलोनी ओवरफ्लाई, मूलचंद फ्लाईओवर, पटपड़गंज फ्लाईओवर पर भी जाम से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

सुबह के वक्त दफ्तर के लिए निकले लोगों को बहुत परेशान हुई जो लगातार हो रही बारिश के कारण अब भी जाम में फंसे हुए हैं. द्वारका से लेकर कड़कड़डूमा तक भारी बारिश के कारण हालात बदतर हो गए हैं. उधर मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार सुबह चार बजे से साढ़े आठ बजे तक के बीच 36.6 मिमी बारिश हो चुकी है. राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री से दर्ज हुआ, जबकि गुरुवार को यह 26.1 डिग्री था. राजधानी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री दर्ज किया गया था.

First Published: Friday, September 9, 2011, 14:22

comments powered by Disqus