Last Updated: Thursday, November 15, 2012, 17:13
मुंबई : शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे की बिगड़ती तबीयत से जुड़ी खबरों के बीच पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि उनकी सेहत में सुधार के संकेत नजर आ रहे हैं और उन्हें अब जीवन रक्षक प्रणाली से हटा लिया गया है। राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा कि निश्चित तौर पर कल थोड़ी समस्या थी । बाला साहेब की तबीयत स्थिर है और इलाज का बेहतर असर हो रहा है। उन्हें अब जीवन रक्षक प्रणाली के सहारे भी नहीं रखा गया है।
कल उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखे जाने की जरूरत थी लेकिन आज नहीं है। 86 वर्षीय नेता की तबीयत पर अब तक मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया है, लेकिन उनका इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने बताया कि ठाकरे को अब तक ऑक्सीजन के सहारे रखा गया है। डॉक्टर ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि उन्हेंा दिया जा रहा है। उनकी तबीयत अब भी अच्छी नहीं है। इस बीच, कल शिवसैनिकों की ओर से मीडिया के वाहनों और उपकरणों को नुकसान पहुंचाए जाने की घटना के बाद उप-नगरीय बांद्रा में ठाकरे के बंगले ‘मातोश्री’ के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मुंबई पुलिस और त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) की बड़ी टुकड़ियां तैनात कर इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 15, 2012, 17:13