बाल ठाकरे का हाल जानने ‘मातोश्री’ के बाहर उमड़े लोग

बाल ठाकरे का हाल जानने ‘मातोश्री’ के बाहर उमड़े लोग

बाल ठाकरे का हाल जानने ‘मातोश्री’ के बाहर उमड़े लोगमुंबई : शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे की बिगड़ती तबीयत के खबरों के बीच उनकी सेहत का हाल जानने के लिए कई जानीमानी हस्तियों ने उनके बंगले ‘मातोश्री’ का रुख किया। इसके अलावा, सैकड़ों की संख्‍या में शिवसैनिक एवं उनके समर्थक भी मातोश्री के बाहर उमड़ पड़े। ठाकरे की तबीयत का हाल जानने के लिए न केवल राजनीतिक बल्कि फिल्मी और उद्योग जगत की हस्तियां भी ‘मातोश्री’पहुंची।

हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन बुधवार रात ‘मातोश्री’गए थे और ठाकरे के परिजन से मुलाकात की थी। सलमान खान अपने पिता सलीम खान और भाई अरबाज खान के साथ आज दोपहर बाद ‘मातोश्री’आए और ठाकरे की तबीयत के बारे में जाना।

अभिनेता-फिल्मकार महेश मांजरेकर, मधुर भंडारकर, नाना पाटेकर, उद्योगपति राहुल बजाज और वेणुगोपाल धूत, भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी, महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष विनोद तावड़े के अलावा और भी कई जानीमानी शख्सियतों ने ‘मातोश्री’ पहुंचकर ठाकरे की तबीयत की सुध ली। ठाकरे की तबीयत बिगड़ने की खबरों के बाद से ही हजारों की तादाद में शिवसेना कार्यकर्ता और शुभ चिंतकों का ‘मातोश्री’ में जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। आज सुबह केंद्रीय कृषि मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने भी ‘मातोश्री’पहुंचकर ठाकरे की तबीयत का हाल जाना था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 15, 2012, 18:22

comments powered by Disqus