बाल ठाकरे की सेहत में सुधार : शिवसेना

बाल ठाकरे की सेहत में सुधार : शिवसेना

बाल ठाकरे की सेहत में सुधार : शिवसेनाज़ी न्यूज ब्यूरो
मुम्बई : शिवसेना ने शुक्रवार को पार्टी के अध्यक्ष बाल ठाकरे की सेहत के बारे में उठ रही आशंकाओं को दूर करते हुए कहा कि पार्टी सुप्रीमो की सेहत में काफी सुधार है और अब वे बिलकुल ठीक हैं।

बाल ठाकरे के बेटे और शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पार्टी की बैठक के बाद उक्त जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाल ठाकरे की सेहत को लेकर हम सभी चिंतित हैं लेकिन वे बिल्कुल ठीक हैं। शिवसेना सुप्रीमो खुद अपनी सेहत के बारे में जवाब देंगे।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि पार्टी विधायकों और सांसदों की बैठक संसद और विधानसभा के शीतकालीन सत्र के मद्देनजर बुलाई गई थी। बैठक का शिवसेना सुप्रीमो की सेहत से कोई लेना देना नहीं था। बैठक में उन मुद्दों पर चर्चा की गई जिनको संसद और विधानसभा में उठाना है।

First Published: Friday, November 2, 2012, 14:11

comments powered by Disqus