बाल ठाकरे की हालत में सुधार, चिंता की बात नहीं: सामना

बाल ठाकरे की हालत में सुधार, चिंता की बात नहीं: सामना

बाल ठाकरे की हालत में सुधार, चिंता की बात नहीं: सामनामुंबई: शिवसेना के मुखपत्र सामना में आज कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार पार्टी प्रमुख बाल ठाकरे की स्थिति में सुधार हो रहा है और चिंता की जरूरत नहीं है।

एक आलेख में कहा गया है कि हमारा योद्धा लड़ रहा है। समूचे महाराष्ट्र के शिवसैनिकों की शुभकामनाएं और प्राथनाओं से ठाकरे जी ठीक हो रहे हैं। शिवेसना के कार्यकारी अध्यक्ष और ठाकरे के बेटे उद्धव के हवाले से लोगों को आश्वस्त किया गया है कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा है कि ठाकरे का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने भी आश्वस्त किया है कि वह ठीक हो रहे हैं। उनका रक्तचाप, नाड़ी की गति और धड़कन सामान्य है। उनके रक्त में 98 प्रतिशत ऑक्सिजन है। शिवसेना प्रमुख पर इलाज का असर हो रहा है।

आलेख के मुताबिक शिवसेना विधायक और डॉक्टर दीपक सावंत के साथ ही लीलावती अस्पताल के डॉक्टर जलील पारकर, प्रकाश जिंदानी और समद अंसारी ठाकरे के उपचार में जुटे हुए हैं।

पिछले तीन दिनों में उनकी स्थिति के बारे में कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं हुआ है लेकिन शिवसेना नेताओं ने मीडिया से बातचीत की है। उद्धव ने भी समर्थकों से प्रार्थना करने को कहा है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 17, 2012, 10:34

comments powered by Disqus