बाल ठाकरे की हालत स्थिर : राज ठाकरे,bal thakre,raj thakre

बाल ठाकरे की हालत स्थिर : राज ठाकरे

बाल ठाकरे की हालत स्थिर : राज ठाकरेमुंबई : शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के स्वास्थ्य से जुड़ी अफवाहों के बीच उनके भतीजे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कल रात कहा कि ठाकरे की हालत स्थिर है।

राज ने बाद ठाकरे के आधिकारिक निवास ‘मातोश्री’ के बाहर संवाददाताओं से कहा, उन्होंने अभी अभी सूप लिया है। डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रहे हैं।’ राज ने टीवी चैनलों से कहा ‘मैं लोगों से बाल ठाकरे के स्वास्थ्य के बारे में फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करता हूं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 11, 2012, 08:46

comments powered by Disqus